MSME (Govt. of India). Registration Number – UDYAM-UP-12-006816                 भारत सरकार द्वारा छात्र/छात्राओं के लिए जिनकी आयु 14 से 40 वर्ष के बीच में है उनके लिए निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का संचालन किया गया है जिसमें सिर्फ रजिस्ट्रेशन फीस देय होगा। बाकी पाठ्यक्रम शुल्क पूर्ण रूप से निःशुल्क होगा।                 रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड की छायाप्रति, दो फोटो और रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 2100 रु० देय होगा। एकाउंटिंग कोर्स तिन माह तक पूर्ण होने के पश्चात् इंस्टट्यूट द्वारा आपकों एक प्रमाण-पत्र जारी किया जायेगा।                 कम्प्यूटर के लाभ और हानि                  पिकासा वेब एलबम से कैसे अपलोड करें फोटो                  कम्प्यूटर के बारे में प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - computer questions for competitive exams                  Chipset क्या है? इंम्पोर्टेन्ट फैक्ट्स Chipset के बारे में                  31+ कीबोर्ड शॉर्टकट, जो बनाए आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग को फ़ास्ट (Learn Internet Browsing Keyboard Shortcut In Hindi)                  Linux को प्रयोग क्यों करें ??                  कंप्यूटर से फ़ाइलों को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहतें हैं? तो इसके 3 तरीके हैं                  ईमेल के बारे 10 रोचक तथ्य और जानकारी - 10 Interesting Facts About Email                  कंप्यूटर सॉफ्टवेयर                  जल्दी से ओपन करना हो किसी फ़ोल्डर को, तो My Computer में बनाइए उसका वर्चुअल ड्राइव                  अपने पसंदीदा ऐप या फ़ोल्डर के लिए एक कस्टम हॉटकी कैसेट बनाएं?                  ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) क्या होता है जाने                  विंडोज में फ़ाइलों के कन्‍टेन्‍ट को सर्च कैसे करे? और यह आपके लिए जरूरी क्‍यो है?                  विंडोज एक्सप्लोरर के डिफ़ॉल्ट बोरिंग फ़ोल्डर्स में एड करें अमेजिंक आइकॉन                  हार्ड डिस्क के बारे में कुछ जानकारियां                  फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कैसे करे?                  याहू के बारे में रोचक तथ्‍य - Interesting Facts about Yahoo                  पिक्चर्स को पेंसिल स्केच या कार्टून में ऑनलाइन कैसे रूपांतरित करें?                  Interesting Facts About Mobile - मोबाइल के बारे में रोचक तथ्‍य                  कंप्यूटर की सामान्य प्रश्नोत्तरी - भाग १                 

HOLY PATH INSTITUTE OF INFORMATION TECHNOLOGY - SINGHPUR ,PHEPHANA



IT World Article

अपने पसंदीदा ऐप या फ़ोल्डर के लिए एक कस्टम हॉटकी कैसेट बनाएं?

Application Custom Hotkey Hindi.

आपके दैनिक काम मल्टीटास्किंग होते है और आपको कुछ डॉक्‍युमेंट, फोल्‍डर या एप्‍लीकेशन की अक्‍सर जरूरत पडती है| आपको इन्‍हे मैन्युअल रूप से कई बार ओपन करना पडता है| लेकिन इन्‍हे ऐक्सेस करने के लिए हॉटकी निर्धारित करके आपका समय और प्रयास बचा सकते है|

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम यूजस को एप, फाइल या फोल्‍डर के लिए कस्‍टम कीबोर्ड शॉर्ट्कट बनाने के लिए अनुमति देता है| आप कम्‍प्‍यूटर पर काम करते वक्‍त, कम से कम प्रयास के लिए अपने स्‍वयं की हॉटकी निर्धारित कर सकते है|

How to assign a hotkey to an application in Windows 7:


स्‍टार्ट मेनू ओपन करें|
सर्च बार में आपको जिस प्रोग्राम के लिए हॉटकी बनानी है वह टाइप करें|
इस प्रोग्राम को राइट क्लिक करें और Properties सिलेक्‍ट करें|
Properties के डाइलॉग बॉक्‍स में आपको Shortcut key लेबल का टैक्‍स्‍ट बॉक्‍स दिखेगा|
इस टैक्‍स्‍ट बॉक्‍स में आप हॉटकी के लिए एक key प्रेस करें| विंडोज अपने आप इसके पहले Ctrl + Alt + रख देगा| अगर आपने Function key या Numeric Keypad की key प्रेस किया तो सिर्फ यह key का ही इस्‍तेमाल किया जाएगां और इसके आगे Ctrl + Alt + रखा नही जाएगां|

अंत में Ok पर क्ल्कि करें|

How to assign a hotkey to a folder or file:


आप जो फोल्‍डर या फाइल के लिए हॉटकी निर्धारीत करना चाहते है, उस पर राइट क्लिक करें|
Create shortcut का विकल्‍प चुनें|
अब आपको इस फाइल या फोल्‍डर का शॉर्टकट यही लोकेशन में दिखेगा|
इस शॉर्टकट पर राइट क्लिक करें और Properties का विकल्‍प सिलेक्‍ट करें|
यहाँ आप को जो हॉटकी निर्धारीत करनी है वह key टाइप करें और Ok को क्लिक करें|
सीधे हॉटकी बनाने के लिए कई एप्‍लीकेशन उपलब्‍ध है| इसके लिए पहले का लेख “WinHotKey के साथ कोई भी अॅप्‍लीकेशन या फोल्‍डर के लिए खुद का शॉर्टकट तयार करे” पर एक नज़र डाले|

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट